1st Bihar Published by: Updated Fri, 23 Dec 2022 04:15:18 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना में आरजेडी के विधानमंडल दल की बैठक शुरू हो गई है। आरजेडी के तमाम विधायक राबड़ी आवास पहुंचे हैं। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है। बैठक में तेजस्वी के साथ साथ पार्टी के के बड़े नेता मौजूद हैं। इसके साथ ही सभी एमएलसी और राजद कोटे के मंत्री बैठक में शामिल हो रहे हैं।
इस बैठक में मुख्य रूप से तेजस्वी यादव सरकार के कामकाज की जानकारी विधायकों को देंगे। इसके साथ ही पार्टी की तरफ से पूरे देश में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही साथ पार्टी और संगठन को मजबूत और धारदार बनाने को लेकर भी रणनीति तय की जाएगी।