जिस प्रेमिका के लिए पागल था वह भाग गई किसी और के साथ, परेशान प्रेमी ने किया सुसाइड

1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Jan 2021 08:21:54 AM IST

जिस प्रेमिका के लिए पागल था वह भाग गई किसी और के साथ, परेशान प्रेमी ने किया सुसाइड

- फ़ोटो

PATNA: जिस प्रेमिका के प्यार में प्रेमी पागल था वह बेवफा निकली. वह किसी और के साथ भाग गई. प्यार में मिले इस धोखे को प्रेमी बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. यह घटना पटना के दीघा की है.

शादी से कर दिया इनकार

कुछ दिनों के बाद युवती फिर से वापस आई. प्रेमी ने फिर उससे संपर्क किया और कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है. लेकिन उसने शादी करने से साफ मना कर दिया. इस सदमे को प्रेमी सहन नहीं कर सका और उसने सुसाइड कर लिया. प्रेमी के परिजनों ने प्रेमिका पर केस दर्ज कराया  है. उसमें बताया है कि इस सुसाइड की जिम्मेवार प्रेमिका है. 

कई सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रेमी नीतीश कुमार पटना में रहता था. वह जहानाबाद का रहने वाला था. पटना की सिटी की रहने वाली एक लड़की के साथ उसका कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन इस बीच किसी और युवक की इंट्री हो गई और प्रेमिका उसके साथ फरार हो गई. इस बात से वह काफी तनाव में रहने लगा और उसने सुसाइड कर ली. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है. उसके मोबाइल का जब्त कर लिया है.