पटना : प्रेमी ने दूल्हे के हाथ से छीनी वरमाला.. प्रेमिका की मांग में भर दी सिंदूर

1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 May 2022 08:24:03 AM IST

पटना : प्रेमी ने दूल्हे के हाथ से छीनी वरमाला.. प्रेमिका की मांग में भर दी सिंदूर

- फ़ोटो

PATNA : शादियों के मौसम में कई बार दिलचस्प कहानी देखने को मिल जाती है। ताजा मामला पटना जिले से सामने आया है। पटना में एक के शादी के दौरान उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब वरमाला के ठीक पहले दुल्हन का प्रेमी स्टेज पर आ पहुंचा दूल्हे के हाथ से वरमाला छीनी और अपनी प्रेमिका के गले में डालते हुए उसकी मांग में सिंदूर भर दी। यह पूरा मामला दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना इलाके के एरई गांव का है। सोमवार की देर रात यहां एक शादी समारोह के दौरान प्रेमी की एंट्री चर्चा का विषय बन गई। 


अचानक हुई इस घटना से लोग हैरत में पड़ गए। मौके पर ही बारातियों ने प्रेमी की जमकर पिटाई की। दुल्हन ने प्रेमी को पीटने से बचाने का प्रयास किया। बाद में युवक को ग्रामीणों ने थाने को सुपुर्द कर दिया। घटना के बाद बाराती वापस लौट गई। बताया जाता है की गांव के रहने वाले एक शख्स ने नवादा के जवाहर नगर निवासी एक युवक के साथ तय की थी। सोमवार की रात शादी थी तभी लड़की का प्रेमी पहुंच गया और यह पूरा तमाशा हो गया।


मंगलवार को लड़की पक्ष की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिलने पर प्रेमी को छोड़ दिया गया। वहीं लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। शाहजहांपुर के थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि लिखित शिकायत नहीं मिलने पर प्रेमी छोड़ दिया गया। इस घटना को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चाएं चल रही है।