पटना में बढ़ा वायु प्रदूषण का लेवल, अर्घ्य के वक़्त सूर्य देवता का नहीं हुआ दर्शन

पटना में बढ़ा वायु प्रदूषण का लेवल, अर्घ्य के वक़्त सूर्य देवता का नहीं हुआ दर्शन

PATNA : राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का लेवल आज बढ़ा हुआ दिखा। आसमान में बढ़े पॉल्यूशन लेवल और उससे बने धुंध की वजह से सुबह सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो सके। उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गंगा घाट और तालाबों और घरों में खड़ी व्रतियों ने काफी इंतजार के बाद तय समय पर अर्घ्य दे दिया। 

पटना में सुबह 5:59 बजे सूर्योदय का वक्त था। सुबह 6:18 से 6:38 बजे के बीच अर्घ्य दिया जाना था लेकिन सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो पाए। आखिरकार अर्घ्य का वक्त निकलता देख व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दे दिया। 

सूर्य दर्शन नहीं होने से व्रती और श्रद्धालु परेशान दिखे। आसमान की ओर टकटकी लगाए सभी भगवान भास्कर के निकलने का इंतजार करते रहे लेकिन वायु प्रदूषण ने व्रतियों और भगवान भास्कर के बीच दीवार बना दी।