पटना में पुलिस मेंस एसोसिएशन अध्यक्ष के कई ठिकानों पर छापेमारी, आरा और अरवल में भी EOU की रेड

पटना में पुलिस मेंस एसोसिएशन अध्यक्ष के कई ठिकानों पर छापेमारी, आरा और अरवल में भी EOU की रेड

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि पटना से लेकर आरा और अरवल तक पुलिस की रेड पड़ी है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही है. पता चला है कि छापेमारी दल को कई सबूत मिले हैं. सर्च वारंट मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने नरेंद्र कुमार धीरज पर शिकंजा कसा है.


बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार धीरज के पटना, आरा और अरवल स्थित 9 ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की रेड पड़ी है. मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नरेन्द्र कुमार धीरज के पास अपने और अपने परिजनों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति है, जो कि उनके लोक सेवक अवधि में प्राप्त ज्ञात आय के स्रोत से काफी ज्यादा है. 


पुलिस ने इस गुप्त सूचना का सत्यापन किया और पुष्टि होने पर इनके खिलाफ आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं०-18 / 2021 दिनांक 20.02.2021, धारा 13(2) सह पठित धारा 13(1)(बी) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018 दर्ज किया गया. आज सुबह ही पुलिस उपाधीक्षकों / पुलिस निरीक्षकों के नेतृत्व में आर्थिक अपराध इकाई के 09 विशेष टीमों का गठन किया गया जिसके बाद नरेंद्र कुमार धीरज के कई ठिकानों पर छापामारी की कार्रवाई शुरू की गई. 


जिन ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की रेड पड़ी है उनमें पटना के महावीर कॉलोनी, बेउर स्थित उनका आवास, ग्राम मुजफ्फरपुर थाना-सहार, जिला भोजपुर स्थित पैतृक आवास, अशोक कुमार (भाई) का अरवल अरोमा होटल के सामने स्थित मकान, सुरेन्द्र सिंह (भाई) का आरा शहर भेलाई रोड, कृष्णानगर स्थित 04 मंजिला मकान, सुरेन्द्र सिंह (भाई) का आरा शहर मेलाई रोड, कृष्णानगर स्थित 05 मंजिला मकान शामिल हैं.


इनके अलावा विजेन्द्र कुमार विमल (भाई) का आरा शहर मेलाई रोड कृष्णानगर स्थित 05 मंजिला मकान, श्याम बिहार सिंह (भाई) का नारायणपुर आरा स्थित मॉल सह आवासीय मकान, धर्मेन्द्र कुमार (भतीजा) का अनाईट आरा में आशुतोष ट्रेडर्स नामक दुकान, सुरेन्द्र कुमार सिंह (माई) का नारायणपुर आरा में अवस्थित छड सिमेंट का दुकान पर भी छापेमारी चल रही है.