PATNA: राजधानी पटना में दिनदहाड़े एक ड्राइवर से ठगी की गई. वह भी शातिरों ने पुलिस के सामने पुलिस के अंदाज में किया. पहले तो बाइक रोकी, कागजात चेक किया. उसके बाद पैकेट में पैसा मिला तो उसको प्लास्टिक में पैक कर रख लिया. गाली देकर उससे भगा दिया. यह घटना दिनकर गोलंबर की है.
पुलिस के सामने ठगी
हाजीपुर के पीड़ित ड्राइवर गणेश ने कहा कि वह दिनकर गोलंबर के पास घूम रहा था. इस दौरान पुलिस वहां पर चेकिंग कर रही थी. वहां से कुछ दूर आगे बढ़ा तो एक व्यक्ति ने हमको भी हाथ दिया. जिसके बाद उसने अपनी बाइक रोक दिए.उसने खुद को पुलिस वाला बताया और चेकिंग करने लगा. कागजात चेक करने के बाद पॉकेट चेक किया. पैसा निकला तो उससे रखकर भगा दिया.
मारने की दी धमकी
गणेश ने बताया कि जब वह अपने मालिक को इसकी जानकारी देने के लिए मोबाइल निकाला तो वह शख्स गाली देने लगा और उसको पिटाई करने की धमकी देने लगा. मोबाइल जबरन बंद करवा दिया. फिर उसने कहा कि सामने दौड़ने को कहा तो वह जैसे ही पांच कदम आगे बढ़ा फिर पीछे होकर देखा तो वह गायब हो गया. ठगी का शिकार गणेश ने उसकी शिकायत कदमकुआं थाने की पुलिस से की है. इस शिकायत को पहली नजर में पुलिस संदिग्ध मान रही है. लेकिन पीड़ित को पुलिस ने भरोसा दिया है कि दिनकर चौराहे पर लगे सीसीटीवी को चेक किया जाएगा. फिर केस दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी.