पटना में पुलिस का इकबाल खत्म, घर में घुसकर सिपाही से छीना पिस्टल

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Thu, 01 Jun 2023 06:16:57 PM IST

पटना में पुलिस का इकबाल खत्म, घर में घुसकर सिपाही से छीना पिस्टल

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक क्राइम की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। इस बार अपराधियों ने जो कुछ किया उसे देखकर कहा जा सकता है कि पटना में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। हथियारबंद अपराधियों ने एक सिपाही के घर में घुसकर बड़ी घटना को अंजाम दिया है।  


बेख़ौफ़ अपराधियों ने घर में घुसकर हथियार के बल पर पुलिसकर्मी का लाइसेंसी पिस्टल छीन लिया और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये। घटना इंदिरा नगर के रोड नंबर तीन का है जहां बिहार पुलिस के कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार का लाइसेंसी हथियार छिन लिया। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान है। लोगों का कहना है कि जब पुलिस सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा? 


सिपाही प्रदीप कुमार मोकामा में तैनात है। जक्कनपुर थाना इलाके में वो किराये के मकान में रहता था। सिपाही प्रदीप ने इस घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।