कोरोना के बीच मंहगाई की मार: पटना में आज पेट्रोल का भाव 100 रूपये के पार, 90 रूपये पर पहुंचा डीजल

कोरोना के बीच मंहगाई की मार: पटना में आज पेट्रोल का भाव 100 रूपये के पार, 90 रूपये पर पहुंचा डीजल

PATNA : बिहार में पहली दफे पेट्रोल के भाव ने शतक मार लिया है. आज यानि मंगलवार को अगर आप पटना के पेट्रोल पंप पर जायेंगे तो पेट्रोल के दाम 100 रूपये से ज्यादा होंगे. पेट्रोल कंपनियों ने सोमवार की रात सरकार की ओर से हुए दाम में इजाफे के बाद जो रेट तक किये हैं उससे पेट्रोल का दाम 100 रूपये के पार पहुंच गया है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल की बिक्री 100 रूपये 13 पैसे की दर से होगी. सोमवार को इसका दाम 99 रूपये 97 पैसा था. लेकिन सोमवार की रात नये रेट की खबर दी गयी. ऐसे में इसका दाम 16 पैसे बढ़ा दिये गये हैं. 

हालांकि सामान्य पेट्रोल का दाम तकरीबन पांच रूपये कम है. सोमवार को पटना जिले में पेट्रोल की कीमत 95 रूपये 41 पैसे से लेकर 95 रूपये 47 पैसे तक रही. ट्रांसपोर्टेशन के हिसाब के अलग अलग जगहों पर अलग अलग रेट रहता है. पटना में डीजल की कीमत 89 रूपये 32 पैसे से लेकर 89 रूपये 41 पैसे के बीच रही. 

हालांकि पटना के ही ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल औऱ डीजल का रेट थोड़ा ज्यादा रहा. पटना के बाढ, विक्रम, पालीगंज जैसे इलाकों में सोमवार को डीजल का रेट 90 रूपये प्रति लीटर के करीब रहा. उधर मोकामा में सोमवार को डीजल का रेट 90 के पार रहा. वहां डीजल 90 रूपये 7 पैसे प्रति लीटर की दर से बिका. वहीं, पेट्रोल का दाम 96 रूपये 19 पैसे प्रति लीटर रहा.