पासपोर्ट रिलीज होते ही रिन्यूअल कराने जायेंगे लालू यादव, खास काम से तेजस्वी को भेजा है दिल्ली

1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Jun 2022 04:13:04 PM IST

पासपोर्ट रिलीज होते ही रिन्यूअल कराने जायेंगे लालू यादव, खास काम से तेजस्वी को भेजा है दिल्ली

- फ़ोटो

PATNA : किडनी समेत अन्य बीमारियों से जूझ रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव विदेश जाने वाले हैं। लालू यादव ने जब कोर्ट के सामने अपना पासपोर्ट रिलीज करने के लिए याचिका लगाई थी उसी वक्त यह साफ हो गया था कि वह विदेश जाकर अपना इलाज करवाना चाहते हैं। किडनी से जुड़ी समस्या का इलाज सिंगापुर के डॉक्टरों से करना चाहते हैं, यह खबर पहले ही सामने आ चुकी थी। लेकिन अब जबकि लालू यादव का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश कोर्ट ने दे दिया है तो लालू पटना में रुककर ही अपना पासपोर्ट रिन्यूअल करना चाहते हैं। यही वजह है कि तेजस्वी यादव के दिल्ली जाने के बावजूद लालू और राबड़ी पटना में रुके हुए हैं। 


लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे। तेजस्वी जब दिल्ली के लिए रवाना हुए तो चर्चा हुई थी कि वह ममता बनर्जी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर बुलाई गई बैठक में शामिल हो सकते हैं लेकिन आज बैठक में तेजस्वी की बजाय आरजेडी की तरफ से मनोज झा शामिल हुए हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि जब तेजस्वी को दिल्ली की बैठक में शामिल नहीं होना था तो वह आनन-फानन में पटना से रवाना क्यों हुए? फर्स्ट बिहार को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक लालू यादव ने एक खास मकसद से तेजस्वी यादव को दिल्ली भेजा है। दरअसल पटना में पासपोर्ट रिन्यूअल होने के बाद लालू यादव दिल्ली जाएंगे। दिल्ली से उन्हें विदेश जाकर डॉक्टरों से सलाह लेनी है और इलाज कराना है। तेजस्वी यादव लालू यादव का मेडिकल डॉक्यूमेंट तैयार करने में अभी से जुट गए हैं। 


यही वजह है कि तेजस्वी यादव मंगलवार को अपनी पत्नी राजश्री के साथ दिल्ली रवाना हो गए। तेजस्वी यादव के दिल्ली जाने के बावजूद पटना में लालू और राबड़ी अगर रुके हैं तो इंतजार पासपोर्ट रिलीज होने का है। सूत्र बताते हैं कि अगले 1 से 2 दिनों में पासपोर्ट लालू यादव को मिल सकता है कोर्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पासपोर्ट जब लालू यादव को मिलेगा तो उनकी तरफ से पासपोर्ट कार्यालय में रिन्यूअल के लिए पहल की जाएगी। पटना पासपोर्ट कार्यालय में ही लालू यादव रिन्यूअल के लिए विजिट करेंगे और उसके बाद क्लीयरेंस होते ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे।