1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 May 2023 09:56:01 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना में पारा मेडिकल छात्रों का लगातार प्रदर्शन हो रहा है. अपनी मांगों को लेकर छात्र कई दिनों से आक्रोश मार्च निकाल रहे हैं. इसी बीच आज भी बैनर और पोस्टर लेकर छात्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आएंगे. छात्रों का कहना है कि जबतक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा. सभी हॉस्पिटल में तालाबंदी कर अपने प्रदर्शन को जारी रखेंगे.
बता दें बता दे बीते दिन मंगलवार को भी छात्रों ने पटना के PMCH से लेकर कारगिल चौक तक आक्रोश मार्च निकाला था. जहां छात्रों की कई मांगे है कि जल्द ही पारा मेडिकल काउंसिल का गठन किया जाए. और पारा मेडिकल के सत्र नियमित करने के साथ लंबित परीक्षा ली जाए, साथ ही इसका परीक्षाफल भी प्रकाशित किया जाए. छात्र राज्य भर में इन मांगों के लिए आक्रोश मार्च निकाल रहे हैं और इसके जल्द पूरा नहीं किए जाने पर प्रदेश भर के हॉस्पिटल में तालाबंदी और OPD की सेवाएं ठप करने की बात भी लगातार की जा रही है.
इसके साथ ही सभी मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई की शुरुआत की भी मांग है. सभी जिले के पारा मेडिकल कॉलेज के छात्रों को को वहां के हॉस्पिटल में प्रशिक्षण के लिए जाने के लिए परिवहन का इंतजाम राज्य सरकार जल्द करना चाहिए, जिससे छात्रों को ट्रेनिंग लेने में आसानी होगी.और सभी नामांकित पारा मेडिकल छात्रों को स्वीकृत 1500 रुपैया प्रति माह पैड इंटर्नशिप की राशि दी जाए.