PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. लेकिन, मुखिया बनने के लिए लोग कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कहीं वोटरों को लुभाने के लिए बार बालाओं के डांस कराए जा रहे हैं, तो कहीं मतदाताओं को डराने धमकाने के लिए हथियारों से फायरिंग भी की जा रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है जहां मंदिर के पास पूर्व मुखिया और मुखिया के समर्थकों ने बार-बालाओं का डांस कराया है.
घटना राजधानी के नौबतपुर इलाके की है. बार-बालाओं के इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का यह मानना है कि वायरल वीडियो नौबतपुर थाना क्षेत्र के तीसखोरा हनुमान मंदिर के पास की है. कई ग्रामीणों ने बताया कि 30 खोरा हनुमान मंदिर के नजदीक एक पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया के समर्थकों ने बार बालाओं का डांस करवाया. सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद भी पंचायतों में बार बालाओं के डांस पर मुखिया के समर्थकों ने अवैध हथियारों से जमकर फायरिंग की.
ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र के वोटरों को लुभाने के लिए तीसखोरा हनुमान मंदिर के नजदीक बार बालाओं के डांस पर हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए. इन्हीं उपस्थित लोगों में से कुछ लोगों ने जमकर हवाई फायरिंग की. ग्रामीणों का दावा है कि फायरिंग करने वाले लोग मुखिया के समर्थक हैं.
हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है. वीडियो कब का है यह भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन, पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद इस प्रकार की बढ़ती घटनाओं ने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया है. इधर. वोटरों को लुभाने के लिए मुखिया पति हो या पंचायत में जो भी चुनाव लड़ रहे हैं वे लोग इस तरह का आयोजन कर रहे हैं ताकि उनका वोट और मजबूत हो.
वहीं इस मामले में नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि उनके पास न इस तरह की कोई सूचना मिली है, ना ही कोई वायरल वीडियो. थाना प्रभारी ने कहा कि अगर उनके पास वीडियो उपलब्ध होती है, तो वह इस पर जरूर कानूनी कार्रवाई करेंगे.