पटना में पलटी नाव : तीन दर्जन लोगों की तलाश जारी

पटना में पलटी नाव : तीन दर्जन लोगों की तलाश जारी

PATNA : पटना जिले के मनेर इलाके से इस वक्त की एक ताजा खबर सामने आ रही है। मनेर थाना इलाके के शेरपुर के पास एक नाव हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि गंगा नदी में नाव पलट गई है और नाव पर सवार तकरीबन 3 दर्जन लोग इस वक्त लापता हैं। शुरुआती खबरों के मुताबिक नाव पर सवार सभी लोग शाहपुर के दाऊदपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह लोग दियारा से घास लेकर वापस लौट रहे थे। 


नाव हादसे को लेकर अभी केवल शुरुआती खबरें सामने आई हैं। स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा है और प्रशासन को भी इस बारे में जानकारी दी गई है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। नाव पलटने के बाद कितने लोग किनारे पर सुरक्षित निकल पाए हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, हालांकि यह बात तय है कि नाव पर तकरीबन तीन दर्जन लोग सवार थे।