पति की शर्मनाक शर्त: पत्नी को दोस्त के साथ बेड शेयर करने को बनाता है दबाव, पहली एनिवर्सरी पर थाने पहुंची महिला

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 May 2023 03:40:46 PM IST

पति की शर्मनाक शर्त: पत्नी को दोस्त के साथ बेड शेयर करने को बनाता है दबाव, पहली एनिवर्सरी पर थाने पहुंची महिला

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना से एक अजीबो गरीब मामला निकलकर सामने आया है, जहां एक महिला ने थाने में आकर अपने पति और ससुर के खिलाफ यह कह कर शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पति उसे उसके दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है. महिला ने कहा जब वो इस बात की शिकायत ससुर से करती है तो ससुर भी गलत-गलत इशारे करता है.


बता दे इसकी शिकायत महिला ने मंगलवार को जक्कनपुर थाने में जाकर की, महिला ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के 1-2 महिने तक तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन तीसरे महीने से उसका पति उसे खूब मारने पीटने लगा, नशे की हालत में जो भी सामने मिल जाता है उसे मारने पीटने लगता है.  लेकिन हद तो तब हो गयी जब एक दिन वो मेरे पास आया और कहने लगा, मेरा दोस्त तुम्हे पसंद करता है तो तुम उसके पास चली जाओ, बदले में मैं उसकी पत्नी अपने पास ले आऊंगा.


महिला ने कहा, जब मैं इसका विरोध करने लगी तो वो मुझ पर दवाब बनाने लगा, उसने कहा कि तुम मेरे दोस्त के साथ बेड शेयर करो, मैं उसकी पत्नी के साथ बेड शेयर करूंगा. ये सब अभी ट्रेंड भी है तो तुम्हे करना चाहिए. महिला ने बताया कि इस बात की शिकायत कई बार किया है, लेकिन करवाई नहीं हुई. वही जक्कनपुर थानाध्यक्ष ने मामले में जल्द करवाई के लिए छानबीन शुरू कर दी है.