1st Bihar Published by: Updated Wed, 19 Oct 2022 12:06:52 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बिजली विभाग का एक एक्सक्यूटिव इंजीनियर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है। घुसखोर इंजिनियर इनकम टैक्स गोलंबर पर 2 लाख घुस ले रहा था। इसी दौरान निगरानी ने उसे घूस लेते धर दबोचा। निगरानी की टीम एक्सक्यूटिव इंजीनियर को गिरफ्तार कर मुख्यालय ले जा रही है।
मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ पकड़ा गया घुखोर इंजिनियर बिजली विभाग में कार्यरत है, जिनका नाम राकेश कुमार है। अभियंता को रंगे हाथों पटना कार्यालय से गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग को परिवादी ने उनसे घूस की मांग किए जाने की शिकायत की थी, जिसके बाद मामला दर्ज कर सत्यापन कराया गया। इसके बाद आज यानी बुधवार को निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घुसखोर इंजिनियर को धर-दबोचा।