पटना में ‘नंदकिशोर यादव बुलंद आवाज’ नामक पुस्तक का लोकार्पण, BJP के कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

पटना में ‘नंदकिशोर यादव बुलंद आवाज’ नामक पुस्तक का लोकार्पण, BJP के कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

PATNA: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव की जीवन के ऊपर लिखी किताब नंदकिशोर यादव एक बुलंद आवाज का आज विमोचन किया गया। विमोचन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता शामिल रहे। मुख्य अतिथि और किताब विमोचन के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बुलाया गया तो वही मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी मौजूद रहे।


इस दौरान किताब के संपादक राकेश प्रवीण ने कहा की नंदकिशोर यादव का संसदीय जीवन 3 दशक से ज्यादा का रहा है। लगातार सात बार वह विधायक चुने गए हैं। संसदीय जीवन में नंदकिशोर यादव बिहार सरकार के मंत्री के साथ-साथ बिहार में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में रहे हैं। आज जब किताब का विमोचन हुआ तो राकेश प्रवीण ने कहा कि इस किताब में मुख्य रूप से उन भाषणों का अभिलेख किया गया है जो बतौर नेता प्रतिपक्ष रहते हुए नंदकिशोर यादव ने बिहार विधानसभा के अंदर कहा था।


 2013 में जब सीएम नीतीश ने एनडीए से हटकर बिहार में सरकार बनाई। उस दौरान नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नंद किशोर यादव ने सदन के अंदर शानदार भाषण दिया था। इस मौके पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जो कद नंदकिशोर यादव का है उससे बिहार के कई नेताओं को प्रेरणा मिलती है।


संगठन से लेकर पार्टी तक नंदकिशोर का जो योगदान है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। हर वक्त इन्होंने पार्टी को मजबूत किया है। नंदकिशोर यादव कभी विद्रोही नहीं रहे हैं। कई मौके आए जब नंदकिशोर यादव का नाम आगे करके वापस हटाया गया फिर भी उन्होंने अपनी नाराजगी नहीं जतायी। वही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि किस तरीके से नंदकिशोर यादव काम करते थे।