पटना में नगर निगम की गाड़ी ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 3 की मौत; कई घायल

पटना में नगर निगम की गाड़ी ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 3 की मौत; कई घायल

PATNA : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जाती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रही है। जहां बाइपास थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ पर गुरुवार की रात ई-रिक्शा और निगम की कचरा गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे ई-रिक्शा सवार सात लोग जख्मी हो गए। वाहनों की टक्कर में घायल यात्रियों को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नालंदा की एक युवती शामिल है।


वहीं,दुर्घटना में दो निगम कर्मी भी जख्मी बताए जा रहे हैं। गुरुवार की रात करीब दस बजे ई-रिक्शा पर सवार होकर आधा दर्जन से अधिक लोग चौक की ओर आ रहे थे। तभी चौक शिकारपुर से बाईपास की ओर जा रही पटना नगर निगम की गाड़ी जल्ला रोड में टकरा गई। जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान नहीं हो सकी है।


उधर, दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। बायपास पुलिस ने घायलों को एनएमसीएच पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान चौक थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में रहने वाले सत्येंद्र राम का बेटा अमन कुमार और नालंदा के नगरनौसा के रहने वाले मनोज कुमार की बेटी काजल कुमारी की मौत हो गई। एनएमसीएच पोस्ट प्रभारी मो कलाम ने बताया कि एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई थी। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। टक्कर में दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। जिसे बाइपास पुलिस ने जब्त कर लिया है।