PATNA : पटना में मूर्ति विसर्जन के लिए गंगा के प्रमुख घाटों पर 22 मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने बुधवार की शाम तक हर हाल में पूजा समितियों को मूर्ति विसर्जित करने का निर्देश दिया है.
पटना के लॉ कॉलेज घाट, बांस घाट, भद्र घाट, दीघा पाटी पुल घाट, खजेकलां घाट, पत्थर घाट, मंगल तालाब घाट, दमराही घाट, पुनपुन घाट समेत अन्य दूसरे घाटों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. हालांकि इस बार गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाई गई है. वहीं मूर्ति विसर्जन के लिए गंगा के किनारे ही कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं, जहां समिति के लोग विसर्जन कर सकते हैं.
वैसे तो पटना के सभी गंगा घाटों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, लेकन वैसी जगहों पर पुलिस अलर्ट रहेगी जहां अधिक संख्या में मूर्ति विसर्जन होता है. ऐसे घाटों पर सुबह से ही जवानों की ड्यूटी लगा दी गयी है. इसके साथ ही सभी डीएसपी और थानेदारों को अपने इलाके में अलर्ट रहने को कहा गया है. थानेदारों की यह जिम्मेदारी है कि वे अपने इलाके के सभी पूजा पंडालों के सदस्यों से बात कर सही समय पर मूर्ति विसर्जन करने को कहें. मूर्ति विसर्जन के दौरान अगर किसी ने कानून को हाथ में लिया तो उसपर केस दर्ज किया जायेगा.