मतदान के दौरान भी VIP बने रहे सुशील मोदी, वोटर्स की कतार को बाईपास कर डाला वोट

मतदान के दौरान भी VIP बने रहे सुशील मोदी, वोटर्स की कतार को बाईपास कर डाला वोट

PATNA:  बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. कई वीआईपी वोटर भी आज मतदान कर रहे हैं. लेकिन वह अपने वीआईपी कल्चर को मतदान के दिन भी भूल नहीं पाए. 

लाइन में नहीं लगे मोदी

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी पटना के कुम्हरार विधानसभा के राजेंद्र नगर रोड नंबर 5 में अपना मतदान किया. इस दौरान उनके आने से पहले कई लोग लाइन में लगे हुए थे. लेकिन सुशील कुमार मोदी आए और सबसे आगे जाकर मतदान कर दिया. वोटरों को बाइसपास करने से मौजूद लोगों में नाराजगी दिखी. 

चुप रहना ही बेहतर

इस दौरान बूथ पर कई बुजुर्ग वोटर भी मौजूद थे. लेकिन सुशील मोदी अपने वीआईपी कल्चर के अनुसार सभी को बाइपास करते हुए वोट डाले. बूथ पर मौजूद एक बुजुर्ग डॉक्टर ने कहा कि वीआईपी हैं कुछ कहने से अच्छा है कि चुप ही रहा जाए. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यहां कोई गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है. कई वोटरों ने कहा कि हमलोगों ने भी एक घंटे से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सुशील मोदी पीछे से आए और वोट डालकर चले गए. यह ठीक नहीं है. कम से कम आज तो वीआईपी कल्चर से उनको बाहर निकलना चाहिए.