रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पटना में मना दीपोत्सव का त्योहार, जय श्रीराम के लगे नारे

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पटना में मना दीपोत्सव का त्योहार, जय श्रीराम के लगे नारे

PATNA: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद समूचे भारतवर्ष में हर्ष और उल्लास का माहौल है। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बाद पूरे विश्व में दीपोत्सव शुरू हो गया है। पटना में भी धूमधाम के साथ दीपोत्सव का त्योहार मनाया गया। इसे लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। 


पटना के डाकबंगला में भी दीपोत्सव का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। इस समारोह का उद्घाटन बिहार के गवर्नर राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक नितीन नवीन, BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई गणमान्य शामिल हुए। 


इस दौरान पूरे डाकबंगला इलाके को 51 हजार मिट्टी के दिये से सजाया गया था। जो देखते ही बन रही थी। पूरा इलाका दियों से जगमगा रहा था। इस दौरान आतिशबाजी भी की गयी। डाकबंगला इलाके में मौजूद राम भक्तों की भक्ति देखते ही बन रही थी। पूरा इलाका जय श्रीराम से गूंज उठा। डाकबंगला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी जो भक्ति गानों पर झूमते दिखे। डाकबंगला पर कई जगहों पर बड़े-बड़े एलईडी स्कीन लगाये गये थे वहां भी लोगों की भीड़ देखने को मिली। वही पूरे इलाके को केसरिया झंडा और रंग बिरंगी लाइट्स से डेकोरेट किया गया है।