पटना : मकान खाली कराने गई पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प, जबरन महिलाओं को भी खींचकर निकाला बाहर

पटना : मकान खाली कराने गई पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प, जबरन महिलाओं को भी खींचकर निकाला बाहर

PATNA :   इस वक्त खबर पटना सिटी से आ रही है, जहां पुलिस और पुब्लिक के बीच झड़प हो गया हैं। मकान खाली कराने गई पुलिस वालों ने मकान में रह रहे बच्चे, महिला और पुरुष को घर से जबरन खींचकर बाहर निकाला। साथ ही महिलाओं को भी पुलिस ne सड़क पर जबरन खिंचा। 


बता दें यह घटना पटना सिटी के आलमगंज का है जहां में गैरमजरूआ जमीन पर बने मकान को खाली कराने गई पुलिस और लोगों के बीच झड़प हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार सुबह पटना सिटी के आलमगंज में सरकारी जमीन पर बने एक मकान खाली कराने पुलिस पहुंची थी। घर में रह रहे लोगों ने इसका विरोध करने लगे। लोगों का कहना है कि यह सरकारी जमीन नहीं बल्कि उनकी निजी जमीन है और मामला न्यायालय में लंबित है।


दूसरी तरफ प्रशासन का यह कहना है कि जिस घर में वह लोग रह रहे हैं वह गैर मजरूआ आम जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया गया है। साथ में यह भी बताया कि सरकारी गैरमजरूआ जमीन पर किसी भी व्यक्ति को मकान बनाकर रहने का कोई अधिकार नहीं है।