पटना : महिला सिपाही से मोबाइल छीनकर भागे बदमाश, कैंटीन से सामान खरीद कर जा रही थी

पटना : महिला सिपाही से मोबाइल छीनकर भागे बदमाश, कैंटीन से सामान खरीद कर जा रही थी

PATNA : राजधानी पटना में मोबाइल स्नेचिंग की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला गर्दनीबाग थाना के अनिसाबाद गोलंबर की है. यहां दो बदमाशों ने एक महिला सिपाही का मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया और भागने लगे. इस दौरान महिला सिपाही भी ऑटो से उतर कर पैदल ही उनका पीछा करने लगी और आख़िरकार दोनों बदमाश महिला सिपाही के हत्थे चढ़ गए. 


बताया जा रहा है कि अनिसाबाद गोलंबर के पास टेंपो से जा रही महिला सिपाही नेहा कुमारी के हाथ से झपट्टा मार कर मोबाइल छीन कर लुटेरों ने भागने की कोशिश की लेकिन बहादुरी दिखाते हुए महिला सिपाही ने दौड़ाकर दोनों शातिरों को धर-दबोचा. इसके बाद दोनों झपटमारों की जमकर धुनाई भी की गई. पकड़े गए आरोपितों में मो. इरशाद और मो. राजा शामिल हैं. 


मो. इरशाद और मो. राजा के कब्जे से दो मोबाइल और बाइक बरामद की गई है. बताया गया है कि महिला सिपाही नेहा पाटलिपुत्र थाने में पदस्थापित हैं और गुरुवार को नेहा अपनी सहेली रागिनी कुमारी के साथ फुलवारीशरीफ में सीआईएसएफ कैंटीन से सामान खरीद कर लौट रही थी. टेंपो से वापस आने के दौरान अनिसाबाद गोलंबर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने अपनी गाड़ी को टेंपो में सटाया और पीछे की सीट पर बैठे युवक और महिला सिपाही से झपट्टा मार मोबाइल छीन लिया.


यह देख महिला सिपाही चलती टेंपो से कूद गई और उसके पीछे पैदल ही दौड़ने लगी. इसी बीच एक युवक को मामला समझ में आ गया और उसने महिला सिपाही को अपनी बाइक पर बैठा लिया और उन दोनों का पीछा शुरू कर दिया. कुछ दूरी पर जाने के बाद महिला सिपाही ने भाग रहे दोनों झपटमारों को पकड़ लिया. लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई भी की और फिर गर्दनीबाग पुलिस को बुलाकर सौंप दिया. पूछताछ के बाद केस दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया.