PATNA: एक महिला ने अपने पति के खिलाफ महिला हेल्पलाइन में शिकायत किया है. महिला ने कहा कि मेरे पति की आदत खराब हो गई है. वह रात भर पॉर्न वीडियो देखता है.
पटना की रहने वाली महिला ने कहा कि वह पटना की रहने वाली है. दो साल पहले छपरा के रहने वाले मकसूद से शादी हुई थी. पति की कपड़े की दुकान हैं. जब घर में रात को आता है तो उसकी हरकते बर्दाश्त से बाहर हो जाती है.
महिला ने कहा कि यही नहीं वह रोज पॉर्न वीडियो देखता है. जबरन मुझे भी देखने को बोलता है. नहीं देखने पर मारपीट करता है. मैंने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं है. महिला ने हेल्पलाइन आकर मदद की गुहार लगाई है. महिला ने कहा कि किसी भी तरह से उसकी आदत को छुड़वाने में हेल्पलाइन मदद करें. मना करने पर गुस्सा हो जाता है. जिसके बाद न तो वह मुझ से बा करता है और नहीं वह बच्चे को देखता है. हम दोनों से वह मुंहमोड़ लेता है. महिला हेल्पलाइन की ओर से महिला को मदद का भरोसा दिया गया है. काउंसलिंग को लेकर उसके पति को बुलाया गया है.