पटना में महिला दारोगा के घर चोरी, लाखों रुपये कैश और गहने ले उड़े चोर

पटना में महिला दारोगा के घर चोरी, लाखों रुपये कैश और गहने ले उड़े चोर

PATNA : होली और छठ जैसे त्‍योहारों के वक्त पटना में रहने वाले 25 से 30 प्रतिशत तक लोग अपने गांव चले जाते हैं. पटना के कई घरों में ताला लटक जाता है. चोर इसका फायदा खूब उठाते हैं और साल भर की कमाई पूरी कर लेते हैं. इस बार पटना के रुपसपुर में महिला पुलिस इंस्पेक्टर के घर को ही चोरों ने निशाना बनाया है. मोतिहारी की केसरीया सर्किल इंस्पेक्टर के रूपसपुर नीतिबाग लोहियापथ स्थित बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 2.50 लाख नकदी समेत गहनों की चोरी कर ली है. 


इस संबंध में सीआई गौरी कुमारी के पति ओम विभु ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, रूपसपुर थाना क्षेत्र के नीतिबाग लोहियापथ नवनीत विहार निवासी ओम विभु छठ मनाने सात नवंबर को अपनी पत्नी गौरी कुमारी के पास मोतिहारी के केसरीया में बच्चों के साथ घर बंद करके गए थे. गौरी कुमारी केसरिया में सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. 


सर्किल इंस्पेक्टर गौरी ने मोतिहारी में ही छठ व्रत भी की थी. बताया जा रहा है कि बंद घर पाकर चोरों ने इसका फायदा उठाया और घटना को अंजाम दे दिया. छह दिन बाद जब सभी वापस घर लौटे तो पाया कि घर की बालकोनी और मुख्य दरवाजा समेत पूरे कमरे का ताला टूटा था और सामान बिखरे हुए पड़े थे. इस संबंध में स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं इसकी सूचना पर रूपसपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में लगी हुई है.