महाष्टमी के मौके पर देवी दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़, नीतीश भी पूजा पंडालों में पहुंचे

महाष्टमी के मौके पर देवी दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़, नीतीश भी पूजा पंडालों में पहुंचे

PATNA : शारदीय नवरात्र का आज आठवां दिन है नवरात्रि के आठवें दिन आज महाष्टमी पूजा में महागौरी की पूजा अर्चना हो रही है। महाष्टमी के मौके पर आज पूरे प्रदेश में दशहरे के त्यौहार की रौनक देखते बन रही है। राजधानी पटना में भी भक्तों की भारी भीड़ देवी दर्शन के लिए सड़क पर उमड़ पड़ी है। राजधानी पटना की शायद ही ऐसी कोई सड़क हो जिस पर भक्तों देवी दर्शन करते नजर नहीं आ रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पूजा पंडालों में देवी दर्शन के लिए पहुंचे हैं। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह पूजा अर्चना के लिए पटना के प्रमुख देवी मंदिरों में गए थे। पटन देवी, शीतला मंदिर समेत अन्य मंदिरों में जाकर उन्होंने देवी की पूजा अर्चना की थी। शाम के वक्त नीतीश कुमार पूजा पंडालों में देवी के दर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेली रोड स्थित शेखपुरा पूजा समिति, खाजपुरा पूजा समिति, गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी, रामकृष्ण मिशन, डाकबंगला समिति समेत अन्य पूजा पंडालों में पहुंच कर देवी की आराधना की है। सीएम नीतीश ने इस मौके पर प्रदेशवासियों को दशहरे की बधाई देते हुए कहा है कि देवी सब का कल्याण करें। बिहार का विकास हो और सुख-समृद्धि सबके घर आये यही कामना हम देवी से करते हैं। 


सप्तमी के दिन देवी के पट खुल गए थे इसके बावजूद भक्त कम तादाद में पूजा पंडालों की तरफ से निकले थे। लेकिन आज महाष्टमी के मौके पर भक्तों की भीड़ पूजा पंडालों में देखने को मिल रही है। इस दौरान कोरोना नियमों को टूटते भी देखा जा रहा है। हालांकि प्रशासन ने कई शर्तों के साथ पूजा समितियों को प्रतिमा बैठाने की अनुमति दी है। पटना जिला प्रशासन और पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। हर पॉइंट पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है।