BEGUSARAI: लॉकडाउन में जिस जगह पर युवक काम कर रहे थे वहां के मालिक ने भगा दिया. वह भी ऐसे वक्त में जब कोई भी जाने का साधन नहीं था. मधेपुरा के 6 युवक पटना से पैदल चलकर 220 किमी दूर मधेपुरा जा रहा है.
मंगलवार को ही मालिक ने घर जाने को कह दिया था. मालिक के मना करने के बाद उनके पास पटना में रहने की कोई जगह नहीं था. लिहाजा घर लौटने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा था. लेकिन ट्रेन से लेकर बस तक का परिचालन बंद हो गया था. ऐसे में सभी युवक पटना से पैदल ही चल दिए. सभी युवक मधेपुरा के रहने वाले हैं.
हाइवे पकड़ चल दिए गांव
रात भर किसी तरह कहीं समय बिताया फिर सभी युवक बुधवार की सुबह अपने घर के लिए रवाना हो गए. उन सभी युवक पटना के एनएच के रास्ते पकड़ कर पैदल चलना शुरू कर दिया. बुधवार की सुबह उन्होंने चलना शुरू कर दिया जहां 140 किलोमीटर की दूरी तय कर सभी बृहस्पतिवार को सुबह बेगूसराय पहुंच गए. सभी युवक के घर बेगूसराय से दूरी मधेपुरा लगभग 80 किलोमीटर है. वह फिर बेगूसराय से 6 युवक मधेपुरा के लिए रवाना हो गया है. युवक ने बताया कि लगातार चलने से थोड़ा सा कठिनाई हुई थी. लेकिन क्या करें सारा चीज बंद है इसके बावजूद भी हम लोग पैदल घर चले जाएंगे.