1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 May 2023 02:02:31 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना में बेखौफ हो चुके बदमाश वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को ठेंगा दिखा रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है। रविवार की सुबह लूटपाट के दौरान बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी। गोली लगने से घायल हुए दो लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। चंद कदम की दूरी पर ही दोनों वारदातों को अंजाम दिया गया है। घटना पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र की है।
मृतक शख्स की पहचान पान दुकानदार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह सवेरे दोनों लोगों को गोली मारी गई है। फिलहाल लूट की रकम का खुलासा नहीं हो सका है। सुबह सुबह दो लोगों को गोली मारने की घटना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है।
उधर, स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।