राजधानी पटना में हत्या और लूट के सरगना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ज्वेलरी और हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

राजधानी पटना में हत्या और लूट के सरगना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ज्वेलरी और हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

PATNA : हाल फिलहाल राजधानी पटना में हुए कई अपराध हुए हैं. इसमें हत्या और चोरी की घटनाएं भी है. अब पटना पुलिस को इन अपराधों में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है. गर्दनीबाग में हुए वैष्णवी ज्वेलर्स लूट-कांड, कंकड़बाग में ट्रांसजेंडर हत्या कांड, और कंकड़बाग में ही ज्वेलकार्ट शोरूम हत्या-सह-लूट काण्ड  को सीरियली अंजाम देने वाले कुख्यात गिरोह का खुलासा पटना पुलिस ने किया है. पुलिस ने इन अपराधों के सरगना शंकर राय सहित कुल तीन अपराधियों को लूट के आभूषण एवं असलहों के साथ गिरफ्तार किया है.


बता दें कि 26 दिसंबर को कंकड़बाग थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी शॉप में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने न सिर्फ लूटपाट की बल्कि एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई और कैशियर को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया. बाइक सवार दो की संख्या में आए बदमाशों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया.


इस संबंध में कंकड़बाग थाना में मामला दर्ज कर वरीय पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी. टीम ने जब जांच की तो पाया हाल फिलहाल पटना में लूट और हत्या की जो भी घटनाएं हुई है उन सबका एक ही गिरोह से संबंध है. 


दर्जनों कांड में संलिप्त पेशेवर अपराधी शंकर राय एवं कन्हैया उर्फ़ शाहरुख़ इनका सरगना है. ट्रांसजेंडर से लूट के दौरान हत्या मामले में पुलिस ने पहले ही एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब पुलिस ने इन अपराधों के सरगना शंकर राय सहित कुल तीन अपराधियों को लूट के आभूषण एवं असलहों के साथ गिरफ्तार किया है.