1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 11 Jun 2023 11:30:52 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का आज 76वां जन्मदिन है। लालू के जन्मदिन को लेकर जहां कार्यकर्ताओं में भारी जोश है तो वहीं राबड़ी आवास पर बधाई देने वालों का तांत लगा हुआ है। दूर दूर से पटना पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से लालू को बर्थडे विश कर रहे हैं। वहीं सुबह से ही महागठबंधन के नेता राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं और लालू को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लालू प्रसाद के जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी लालू को बझाई देने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे, जहां राबड़ी देवी ने अपने हाथों से ललन सिंह को लड्डू खिलाकर स्वागत किया है। ललन सिंह के अलावे विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहार चौधरी, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत अन्य नेता लालू को बधाई देने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे हैं।
उधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 76वां जन्मदिन मनाने के लिए सुबह से ही कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय पहुंच रहे हैं। पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर लालू का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। लालू के जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान भी किया है। लालू को बधाई देने के लिए एक नेता 76 किलो के लड्डू और 76 टोकरी मिठाई लेकर राबड़ी आवास पर पहुंचे हैं।







