PATNA : राजधानी पटना से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने समाज को शर्मसार कर दिया है. 4 साल के मासूम लड़के के साथ यौनाचार की घटना सामने आई है. दो लड़कों ने मिलकर उसके साथ गलत काम को अंजाम दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना पटना के रानीतालाब थाना इलाके की है. जहां यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है. 4 साल के मासूम लड़के के साथ यह घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक दो लोगों ने मिलकर बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि मूल रूप से रानीतालाब थाना इलाके के राघोपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के 4 साल के बेटे के साथ गांव के ही दो युवकों ने गलत काम किया. दोनों युवक उसे बहला फुसलाकर सुनसान जगह पे ले गए और उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार की वारदात को अंजाम दिया.
घटना के बाद बच्चा किसी तरह से रोते हुए घर पहुंचा और उसके साथ जो हुआ वह परिजनों को सुनाया. जिसके बाद पीड़ित बच्चे को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टरों ने बच्चे को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. वही आरोपियों के खिलाफ रानी तालाब थाना में केस दर्ज किया गया. जिसके बाद रानीतालाब थाना ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बारे में उनसे पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.