PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस रोड एक्सीडेंट में कृषि पदाधिकारी की मौत हो गई है. मौत की खबर मिलते ही एग्रीकल्चर अफसर के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घटना राजधानी पटना के दानापुर इलाके की है, जहां पटना एम्स के आसपास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. एम्स में हुए इस रोड एक्सीडेंट में सरकारी अफसर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में कृषि पदाधिकारी की जान गई है. अधिकारी की पहचान गुड्डू कुमार गुंजन (36) के रूप में हुई है. उनकी पत्नी मोना कुमारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुसल्लहपुर हाट शाखा में कार्यरत हैं.
इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि गुड्डू कुमार गुंजन पटना बाइपास इलाके के विभूतिपुर में रहते थे. वैसे वे जहानाबाद के मूल निवासी थे. गुंजन सुबह ऑफिस के काम से औरंगाबाद के लिए निकले थे. एम्स आवासीय परिसर के पास इनकी कार अचानक डिवाइडर से टकराती हुई तेज गति के कारण उसपर चढ़ गई. सीने और सिर में भीषण चोट के कारण गुंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसवाले मामले की छानबीन कर रहे हैं. यह हादसा आखिरकार हुआ, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस टीम ने घटना की जानकारी पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए AIIMS पहुंचा दिया है. गुंजन के पिता आदित्य पासवान और अन्य परिजन AIIMS पहुंच चुके हैं. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.