पटना में किन्‍नरों के साथ छेड़खानी और मारपीट, मनचले के घर पूरी फौज लेकर पहुंचे किन्नर

पटना में किन्‍नरों के साथ छेड़खानी और मारपीट, मनचले के घर पूरी फौज लेकर पहुंचे किन्नर

PATNA :  राजधानी पटना में कुछ मनचलों ने किन्‍नरों के साथ छेड़खानी और मारपीट की. लफंगों की इस बदमाशी से नाराज किन्नर भारी संख्या में आरोपी के घर पहुंच गए और फिर उन्होंने जमकर हंगामा किया. इस दौरान किन्‍नरों ने वहां ताली बजा-बजाकर और गाना गाकर जमकर गालियां सुनाई.


घटना राजधानी पटना के अनीसाबाद की है, जहां कुछ मनचलों ने किन्‍नरों के साथ छेड़खानी और मारपीट की. इस घटना के बारे में जानकारी मिली कि कुछ किन्नर फुलवारीशरीफ से बधाई गाकर लौट रहे थे. इस दौरान लफंगों ने उनके साथ छेड़खानी और मारपीट की. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाश युवक मारपीट कर सोने की चेन छिनकर भाग गए.


बुधवार को सुबह में किन्नरों ने आरोपियों के घर काफी हंगामा किया. किन्नरों को देख आरोपित के घर के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. उन्होंने आरोपित को हाजिर करने और सोने की चेन नहीं लौटाने पर वहीं जमे रहने की बात कही. किन्नर सुमन ने बताया कि मंगलवार की रात वह और उसके कुछ साथी बधाई कार्यक्रम में फुलवारीशरीफ से अनीसाबाद की तरफ टेंपो से लौट रहे थे. तभी टमटम पड़ाव के नजदीक स्कार्पियो पर सवार आधा दर्जन बदमाश टेंपो को ओवरटेक कर रोक लिया और एक किन्नर को जबरन टेंपो से उतारने लगे. अन्‍य किन्नरों ने इसका विरोध किया तो बदमाश लड़कों ने उनके साथ मारपीट की. इसके बाद सुमन और अनीसा के गले से सोने की चेन झपटकर भागने लगे. 


किन्नरों ने टेंपो से अनीसाबाद तक मनचलों का पीछा किया. पीछा करने के दौरान किन्नरों ने ईंट मारकर स्कार्पियो का आगे का शीशा भी फोड़ डाला. लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. किन्नरों ने एक बदमाश की पहचान रानीपुर निवासी बिशु के रूप में की. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे किन्नरों को आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. थानेदार रफीकुर्रहमान ने बताया कि हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी.