पटना में Kay2 TMT ने किया कार्यक्रम का आयोजन, राज्यभर के डिस्ट्रीब्यूटर और डीलर्स हुए शामिल

पटना में Kay2 TMT ने किया कार्यक्रम का आयोजन, राज्यभर के डिस्ट्रीब्यूटर और डीलर्स हुए शामिल

PATNA: राजधानी पटना में आज KAY2 जेनेक्स 600 का भव्य उद्घाटन हुआ। कामधेनु ग्रुप के सीएमडी सुनील अग्रवाल, नीलकमल स्टील्स के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय कुमार सिंह और डायरेक्टर विभोर कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। 


इस अवसर पर समस्त बिहारभर से सैकड़ों की संख्या में डिस्ट्रिब्यूटर और डीलर मौजूद रहे। KAY2 टीएमटी ने इस वर्ष हर महीने 25 हजार टन सरिया बिक्री का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। पंजाब से शुरू होकर देश भर में अपना लोहा मनवाने वाले Kay2 TMT सरिया ने आज पटना में एक बड़ा कार्यक्रम किया।


दरअसल, सरिया को अपार सफलता मिलने के बाद रविवार को कंपनी ने बिहार के सभी डीलर्स के साथ मीटिंग की। इस मौके पर बिहार के सभी डीलर्स को समारोह में kay2 की जानकारी दी गई।