PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. लॉक डाउन के दौरान कालाबाजारी करने वालों के लिए बुरी खबर है. पटना में ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए 12 टीमें बनाई गई है जो दुकान पर जाकर छापेमारी करेगी.
मुख्य सचिव ने इसको लेकर निर्णय किया है. छापेमारी टीम दुकानों पर जाएगी. टीम कारोबारियों से बात भी करेगी कि कैसे किस कारण खाद्यान की दिक्कत हो रही है. दीपक कुमार ने कहा कि खाद्यान से संबंधित सभी इकाइयों को चालू रखा जाएगा. आटा, मैदा समेत अन्य खाने पीने वाले इकाई पर लॉक डाउन का असर नहीं रहेगा. बता दें कि लॉक डाउन के बहाने पटना के कई एरिया में खाद्यानों की कालाबाजारी की जा रही है. जिसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. आटा समेत कई सामानों की दिक्कत होने लगी है. पटना में सब्जी की भी कालाबाजारी हो रही है. अचानक सभी सब्जियों के काम को बढ़ाया दिया गया है.
बिहार में जीविका दीदी बनाएगी मास्क
बिहार के 4 जिलों में जीविका दीदी मास्क बनाएगी. यह जिम्मेवारी उनको सौंप दी गई है. यह मास्क दो से तीन दिनों में बाजार में आ जाएगा. यही नहीं सेनेटाइजर भी बनाएंगी. हाजीपुर में बड़ी संख्या में बनाना शुरू हो गया है.