पटना में कचरे के ढ़ेर पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रणदीप सूरजेवाला ने बताई वजह

 पटना में कचरे के ढ़ेर पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रणदीप सूरजेवाला ने बताई वजह

PATNA : बिहार में चुनाव को लेकर सभी दल एक दूसरे की कमियां निकालने में जुटे हुए हैं. सभी दल लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी क्रम में आज कांग्रेस ने कचरे के ढ़ेर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 

बिहार कांग्रेस प्रभारी रणदीप सूरजेवाला ने आज पटना के स्टेशन के पास कचड़ों के अंबार के बीच नाक मुंह पर मास्क बांध प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि बिहार की हवा,पानी सबको नष्ट कर रही है और ऐसे में एक जुमलेबाज़ आज बिहार आये हैं, एक हवा बाज़ नीतीश कुमार हैं, जिन्होने बिहार को बेहाल किया है.

रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि नीतिश कुमार ने बिहार को कूड़े के अम्बार में तब्दील किया है और  बिहार के लोगों को जहरीला पानी पीने को विवश किया गया. भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहार की राजधानी पटना सबसे गन्दी है.  बिहार को इन लोगों ने कूड़ादान बना दिया है. इसलिए आज प्रत्रकारों को यहां  सच दिखाने को बुलाया गया है, ये पटना के स्टेशन के पास की स्थिति है. बिहार में हर साल 4000 लोगों की मौत वायू प्रदूषण से हो रही हैं 40 प्रतिशत बिहार के जल में आर्सेनिक है,लोग जहरीला पानी पी रहे हैं. नीतिश सरकार लोगों को जहर पिला रहे हैं.