पटना में कचरा प्रबंधन का मामला विधानसभा में उठा, सरकार बोली.. सात निश्चय पार्ट में जारी है काम

पटना में कचरा प्रबंधन का मामला विधानसभा में उठा, सरकार बोली.. सात निश्चय पार्ट में जारी है काम

PATNA : राजधानी पटना में कचरा प्रबंधन का मामला आज बिहार विधानसभा में उठा. आरजेडी विधायक समीर कुमार महासेठ ने बिहार विधानसभा के प्रश्न उत्तर काल में इस मामले को उठाते हुए कहा कि पटना के बेरिया में कूड़े का अंबार लगा हुआ है और राज्य के कई शहरों के बाहर इसी तरह कचरा फेंका जा रहा है. सरकार की योजनाएं कचरा प्रबंधन को लेकर क्या है. 


सरकार की तरफ से जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि ठोस और तरल कचरा प्रबंधन को लेकर सरकार ने कार योजना बना ली है कचरा प्रबंधन के लिए प्लांट बनाए जाने का कार्य योजना जारी है और पटना में भी इसके दिशा में काम चल रहा है. नगर विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि कचरा प्रबंधन को लेकर सात निश्चय पार्ट 2 योजना के तहत पूरे बिहार के लिए प्लान तैयार किया गया है.