PATNA : बिहार की राजधानी पटना को साफ़- सुथरा बनाने को लेकर अब नगर निगम द्वारा एक नई पहल शुरू किया जा रहा है। इसके तहत यदि कोई सड़क पर कचरा फैलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके घर बैंड- बजा, बाराती के साथ नजर निगम की टीम जाएगी और उसे माला पहनाएगी। इस बारात में नगर निगम के अधिकारी भी शामिल होंगे। इसके आलावा इस बारात में मंगलामुखी के एक दल की भी सहभागिता होगी। यह काम मुख्य रूप से नगर निगम की ब्रांड अम्बेसडर रेशमा प्रसाद के दिशा-निर्देश पर किया जाएगा। इसके लिए फिलहाल एक सप्ताह का समय लिया गया है।
दरअसल, पटना नगर निगम द्वारा राजधानी को सफाई रैकिंग में सुधार लाने को लेकर एक संकल्प लिया गया है। जिसके बाद नगर निगम द्वारा यह अनूठा पहल किया गया है कि यदि कोई भी कचरा डस्टबिन में न फेंक कर इधर- उधर फेंकता है तो उस घर पर नगर निगम की टीम बारात लेकर कर जाएगी और उस घर के स्वामी को माला पहनाकर घर के बाहर 'कचरा घर' का पोस्टर लगाएगी। इसको लेकर अपने - अपने इलाकों के कार्यपालक पदाधिकारियों को बैंड- बजा वाले को बुक करने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर एक सप्ताह का फिलहाल समय मांगा गया है।
इसके बाद अब नगर निगम कचरा फेंकने वालों के घरों की पहचान करा रहा है। निगम इन दिनों कचरा प्वाइंट को समाप्त करने का अभियान चला रहा है। 19 जोन को 19 वार्ड को कचरा मुक्त बनाने का लक्ष्य दिया गया है। कचरा प्वाइंट पर निगमकर्मी पहरा दे रहे हैं। कई स्थानों पर गमले में पौधे लगाए गए हैं।वहीं, इसके आलावा पटना को स्वच्छ बनाने के लिए रात में ही मुख्य सड़कों की सफाई कराई जा रही है।