1st Bihar Published by: Updated Sat, 23 Jul 2022 03:22:33 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध के बीच राजधानी पटना से एक ताज़ा मामला सामने आया है। पटना सिटी के अगम कुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर इलाके में स्थित ज्वेलरी दुकान में चारो ने 70 हजार रुपए कैस, सोने और चांदी के आभूषण समेत 15 लाख रूपये कैश पर हाथ साफ़ कर दिया। वहीं, इस चोरी की वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
कैमरे में देखा जा सकता है कि चोर चुपके से दुकान में घुस जाता है। पड़ोस के दुकानदार ने पीड़ित को घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि दुकान का सटर तोड़ दिया गया है। सूचना मिलते ही दुकानदार भागते हुए दुकान के पास पहुंचा। दुर्भाग्यवश तब तक चोरों ने कीमती ज्वेलरी समेत 15 लाख रूपये उड़ा लिए थे।
घटना के बाद पीड़ित दुकानदार अगमनकुआं थाने पहुंचा और चोरी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर चारो की पहचान करने जुट गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।