1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 Mar 2020 02:45:29 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार अलर्ट मोड में आ गयी है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि बिहार के लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। बिहार को कोरोना का एक भी मरीज भी सामने नहीं आया है। बिहार सरकार इसे लेकर सतर्क है। वहीं सरकार ने कोरोना की जांच के लिए कई सेंटर बनाए हैं।
पटना में पीएमसीएच और RMRI में कोरोना वायरस की जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। वहीं नेपाल बार्डर पर भी मेडिकल कैंप लगाया गया है। इसके अलावे बिहार के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच की जा रही है। कोरोना वायरस को लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि राज्य सरकार इसे लेकर गम्भीर है और इसे रोकने के लिए तीन चरण में काम चल रहा है। उन्होनें बताया कि इसे लेकर हर ज़िला अस्पताल में आइसोलेसन वार्ड बनाया गया है। अगर कोई सस्पेक्ट मिलता है तो उसे वहाँ तुरंत भर्ती करने का निर्देश है। डॉक्टर्स 24 घंटे अलर्ट पर हैं। उन्होंने कहा कि सौ से अधिक लोगों की हमने स्क्रीनिंग की है, लेकिन अभी तक इस वायरस के ससपेक्ट नहीं मिले हैं।
वहीं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अभी तक बिहार में कुल 49 लोगों का सैंपल लिया गया।जिसमें से 45 सैंपल निगेटिव है। 3 को अभी पेंडिंग में रखा गया है और एक को रिजेक्ट कर दिया गया है। मतलब अभी तक बिहार में अभी एक भी केस पॉजिटिव नहीं आया है। उन्होनें बताया कि बिहार की सरकार सभी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था की गई है।वहां यदि कोई जांच कराना चाहता है जो विदेश से आए हो जिन्हें किसी भी लक्षण लगता हो तो हमारे सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाकर जांच करवा सकते हैं।