Bihar STET Result 2025: खत्म होने वाला 4 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार, जल्द आएगा परिणाम; बोर्ड ने बताई संभावित तारीख

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Dec 2025 02:55:25 PM IST

Bihar STET Result 2025: खत्म होने वाला 4 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार, जल्द आएगा परिणाम; बोर्ड ने बताई संभावित तारीख

- फ़ोटो

Bihar STET Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आयोजित बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 में शामिल लाखों अभ्यर्थी अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह परीक्षा राज्य भर के विभिन्न निर्धारित केंद्रों पर 14 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में संपन्न हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया।


कब जारी हो सकता है STET 2025 का रिजल्ट

STET 2025 के रिजल्ट को लेकर फिलहाल बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। हालांकि, इससे पहले बिहार बोर्ड के चेयरमैन ने संकेत दिया था कि दिसंबर 2025 के दूसरे सप्ताह में परिणाम जारी किए जा सकते हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब संभावना जताई जा रही है कि नतीजे दिसंबर के अंतिम सप्ताह या फिर जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में घोषित हो सकते हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है।


क्यों है STET रिजल्ट इतना महत्वपूर्ण

बिहार STET परीक्षा शिक्षक बनने की दिशा में एक अहम पड़ाव मानी जाती है। STET में सफल होने वाले उम्मीदवार ही आगे BPSC TRE-4 (Teacher Recruitment Exam-4) के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। यही कारण है कि इस परीक्षा के नतीजों को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह और बेचैनी बनी हुई है।


कैसे करें STET 2025 का रिजल्ट चेक

जब भी बोर्ड की ओर से STET 2025 का रिजल्ट जारी किया जाएगा, उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स के जरिए अपना परिणाम देख सकेंगे—


सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाएं।


होम पेज पर उपलब्ध STET 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।


अब रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज करें।


सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।


रिजल्ट को ध्यान से चेक करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।


परीक्षा में शामिल हुए 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी

इस साल STET 2025 में 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा दो पेपरों—पेपर-1 (सेकेंडरी) और पेपर-2 (हायर सेकेंडरी)—के लिए आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों की भारी संख्या को देखते हुए बोर्ड को रिजल्ट तैयार करने में समय लग रहा है।


आयु सीमा और आरक्षण में छूट

STET के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तय की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है। महिलाओं, BC और MBC वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलती है। SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाती है। दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है।


शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो—

पेपर-1 (सेकेंडरी स्तर) के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन और B.Ed., या मास्टर डिग्री और B.Ed., या 45 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर/मास्टर डिग्री और B.Ed., अथवा चार वर्षीय BA-B.Ed./B.Sc.-B.Ed. होना अनिवार्य है।


वहीं पेपर-2 (हायर सेकेंडरी स्तर) के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और B.Ed./BA-B.Ed./B.Sc.-B.Ed. होना चाहिए। कुछ श्रेणियों में 45 प्रतिशत या 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री और B.Ed. को भी मान्य किया गया है।


अभ्यर्थियों को सलाह

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही नजर बनाए रखें। रिजल्ट जारी होते ही बोर्ड की ओर से आधिकारिक सूचना दी जाएगी। STET 2025 का परिणाम न सिर्फ उम्मीदवारों की मेहनत का फल होगा, बल्कि उनके शिक्षक बनने के सपने को भी एक कदम आगे बढ़ाएगा।