Bihar News: एक ऐसा जिला जहां पेड़-पौधों पर रखे गए हैं 20 से अधिक गाँव के नाम, लिस्ट देख आप भी कहेंगे "वाह, ये हुई न बात" NEET UG 2025: NEET Exam में गलती पड़ सकती है भारी, जानिए क्या न करें Best Course: 12वीं के बाद करें ये बेस्ट कोर्स, मोटी सैलरी के साथ-साथ मिलेगा विदेश घूमने का भी मौका Expressway In Bihar: बिहार का यह 'हाईवे' 3700 cr से बन रहा, पटना समेत इन इलाकों का होगा विकास...चमक जायेगी किस्मत Khelo India Youth Games 2025:बिहार में खेल इतिहास का सुनहरा पल...8500 खिलाड़ी दिखाएंगे दम! Bihar Mausam Update: बिहार के इन 12 जिलों में आंधी, तूफान-मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट... Pooja Murder Case: मुश्ताक से अजीत बन पूजा को फांसा, जान की भीख मांगती रही मगर नहीं माना हैवान, रूह कंपा देगा यह हत्याकांड Bihar weather alert: बिहार में मौसम का कहर...12 जिलों में मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट, IMD ने किया चेतावनी जारी RCBvsCSK: "जीता हुआ मैच हार जाना कोई इनसे सीखे", रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने चेन्नई को धोया, फिर विलेन बने MS Dhoni INDvsPAK: युद्ध हुआ तो भारत के सामने 4 दिन भी नहीं टिकेगा पाकिस्तान, ये है सबसे बड़ी वजह..
1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Sep 2021 04:46:53 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जिम ट्रेनर पर फायरिंग के मामले में डॉ राजीव सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस से इन दोनों से पूछताछ भी कर चुकी है. जिम ट्रेनर विक्रम लगातार का आरोप लगा रहा है कि उसके ऊपर हमला कराने वाले डॉक्टर राजीव सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह है. आईसीयू में इलाज करा रहे विक्रम का ताजा वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि खुशबू सिंह उसके साथ जबरन संबंध रखना चाहती थी. जब उसने इनकार किया तो वह बदले की भावना से भड़क उठी.
इन तमाम आरोपों के बीच डॉ राजीव सिंह ने खुद को बेकसूर बताया है और अब पहली बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए राजीव सिंह ने अपनी सफाई दी है. राजीव सिंह के ऊपर जो आरोप लगे हैं. इस मामले में वह मीडिया के ऊपर ही निशाना साध रहे हैं. अपनी सफाई में डॉक्टर राजीव सिंह ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. राजीव सिंह के मुताबिक 1100 कॉल किसी महिला या पुरुष के चरित्र का प्रमाण नहीं दे सकता. राजीव सिंह की पत्नी खुशबू सिंह और जिम ट्रेनर विक्रम के बीच चंद महीनों में 1100 कॉल की बात सामने आई है. पुलिस ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि जिम ट्रेनर और डॉ राजीव सिंह की पत्नी खुशबू सिंह के बीच लंबी लंबी बातचीत फोन कॉल पर हुई.
इन तमाम चीजों के बीच बुधवार को डॉ राजीव सिंह ने फर्स्ट बिहार से बातचीत की और कहा कि वे और उनकी पत्नी बेगुनाह है. लोकतंत्र में कोई भी किसी पर आरोप लगा सकता है. पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही वो नतीजे पर आएगी. पुलिस ने मुझसे और मेरी पत्नी से बातचीत की थी और फिर बाद में हमें जाने के लिए कह दिया गया.
वायरल ऑडियो के बारे में डॉ राजीव सिंह ने कहा कि जिम ट्रेनर विक्रम के साथ हमारा संबंध लगभग 2 साल से है. लॉकडाउन में आदमी किसी से भी बहुत कम मिलता जुलता था. और इस दौरान सारी चीजें ऑनलाइन ही होती थीं. विक्रम ने एडवांस में पैसा लिया था. मैडम ही उसको पैसा दी थी. डॉ राजीव ने कहा कि अगर कोई लड़की किसी से अच्छे से बातचीत करने लगे तो कोई समझता है कि इज्जत दे रही है. तो कोई समझता है कि प्यार करने लगी है. अगर ऐसी बात है तो ये सामने वाले की सोच की गलती है.
कैरेक्टर उछालने को लेकर डॉ विक्रम ने कहा कि आज के ज़माने में कोई इसी से अच्छे से बात कर लेता है. अगर घर में किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो. किसी को कोई परेशानी हो. तो इन बातों को कोई इसी से शेयर करता है. डॉ राजीव ने कहा कि मुझे कोरोना हो गया था. मैं बहुत ज्यादा सीरियस था. ऐसी हालत थी कि मुझे वेंटिलेटर पर जाना पड़ सकता था.
ऐसी स्थिति में कोई उसी व्यक्ति से बातचीत करता है, जो उसके शुभचिंतक हों या करीबी हों. इस दौरान अगर कोई ज्यादा केयर करने लगता है तो इमोशनल बातें भी हो जाती हैं. अगर विक्रम मेरी पत्नी पर आरोप लगा रहा है कि खुशबु उसके पीछे पड़ी थी. मेरा ये किया था. तो एक चीज समझ लीजिये. अगर कोई किसी के साथ इमोशनल होता है. अगर किसी से दोस्ती भी होती है तो कभी भी वो अपने फ्रेंड की बुराई नहीं करेगा.