पटना के सरकारी स्कूल में चोरी, क्लासरूम का ताला तोड़कर कंप्यूटर सेट ले उड़े चोर

1st Bihar Published by: Updated Sun, 12 Sep 2021 12:04:01 PM IST

पटना के सरकारी स्कूल में चोरी, क्लासरूम का ताला तोड़कर कंप्यूटर सेट ले उड़े चोर

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना में चोरी की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गईं हैं. अब चोरों ने स्कूलों को भी नहीं बख्शा है. ताजा मामला है कि चोरों ने सरकारी स्कूल को निशाना बनाते हुए कंप्यूटर की चोरी कर ली है. घटना का पता चलते ही स्कूल के प्रिंसिपल ने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. 


मामला फुलवारी थाना क्षेत्र के कुरकुरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. बताया जाता है कि स्कूल से कंप्यूटर सेट की चोरी हुई है. प्रिंसिपल ने बताया कि चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. 


प्रधानाध्यापक शकील अहमद ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि सुबह जब वे स्कूल पहुंचे तो कमरे का ताला टूटा हुआ था. उन्होंने बताया कि प्रार्थना के बाद बच्चे पहले तल्ले पर गये तो देखा की कुंडी लगी हुई है, ताला गायब है. इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. घटना का पता चलते ही तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. स्थानीय थाना की पुलिस जांच कर रही है.