PATNA : बिहार में कानून व्यवस्था ठीक करने के सरकार के सभी दावे औंधे मुंह गिर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही पुलिसिंग को मुस्तैद बनाने के लिए क्राइम मीटिंग कर रहे हो लेकिन राजधानी पटना में अपराधियों का दुस्साहस ऐसा है कि लोग अब अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। पटना में बीती रात अपराधियों ने रेलवे के एक ड्राइवर को उसके घर में घुसकर गोली मार दी। सोमवार की रात रेलवे के लोको पायलट सत्येंद्र सिंह उर्फ सत्येंद्र महतो कि अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना खगौल थाना के जमालुद्दीनचक गांव की है जहां रात तकरीबन 9 बजे अचानक से रेलवे ड्राइवर सत्येंद्र महतो के घर में अपराधी घुस आए और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उनके सीने और सिर में 3 गोलियां लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इतना ही नहीं अपराधियों ने उनके बेटे को भी गोली मार दी. 16 साल के अभिजीत के कमर में गोली लगी है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। अभिजीत को सगुना मोड़ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि घटना के पीछे भूमि विवाद है।
इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. खगौल थाना प्रभारी मुकेश कुमार के मुताबिक घटना के पीछे भूमि विवाद है और अपराधियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में नामजद आरोपी विशाल को पुलिस ने धर दबोचा है और उसके साथ मौजूद अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।