ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

BIHAR CRIME : पटना में घर में घुसकर ज्वेलर्स की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल कायम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 28 Oct 2024 11:46:43 AM IST

BIHAR CRIME : पटना में घर में घुसकर ज्वेलर्स की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल कायम

- फ़ोटो

PATNA : बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव देखने को मिल सकता है। यहां एक आभूषण कारोबारी की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घर में घुसकर ज्वेलरी विक्रेता अवधेश अग्रवाल को गोली मार दी। यह घटना पीरबहोर थाना इलाके के बाकरगंज की है जो काफी व्यस्त इलाका है। 


अवेधश अग्रवाल का चांदी का थोक कारोबार है। इस घटना से कारबारियों में काफी रोष है। इसे देखते हुए पटना एसएसपी राजीव कुमार खुद जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध की तस्वीर कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। इस हत्या कांड को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक आभूषण कारोबारी अवधेश अग्रवाल अपनी दुकान से लौटे और घर पर ही मौजूद थे। 


अचानक अपराधी उनके घर पहुंचे और पिस्तौल खींचकर गोली चलाने लगे। उन्होंने ज्वेलर अवेधश अग्रवाल को निशाना बनाया। गोली उनके दाहिने बांह में लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पटाखों की आवाज समझकर इस घटना पर ध्यान नहीं दिया। घायल अवधेश अग्रवाल को आनन फानन में पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इलाके के लोग घरों से बाहर सड़क पर आ गए। लोगों की सूचना पर स्थानीय पीरबहोर थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। आसपास के लोग इस घटना के बाद से दहशत और आक्रोश में हत्या के कारणों का अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।  मृतक कारोबारी अवधेश अग्रवाल यूपी के रहने वाले थे और पटना में किराए के मकान में रह कर अपना कारोबार करते थे।


ऐसा कहा जा रहा है कि वे आसपास के लोगों से मिलजुल कर रहते थे। लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि उनकी हत्या किसने और क्यों कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए।


इधर, पटना एसएसपी राजीव कुमार ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को देखा गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारे की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि हमलावर टोपी पहने हुए था। उसने पीछे से आकर अवधेश अग्रवाल पर फायर कर दिया। एसएसपी ने बताया कि 2015 में आगरा में एक हत्या के मामले में अभियुक्त थे पर उन्हें बरी कर दिया गया था। पुलिस इस ऐंगल से भी छानबीन कर रही है।