PATNA : लोकनायक जेपी गंगा पथ एक्सप्रेस-वे पर आगामी 30 मई से वाहनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 30 मई को एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। करीब 90 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अगले 15 दिनों में बाकी बचा निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।
गंगा पथ एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का परिचालन शुरू होने के बाद पटना शहर के लोग मात्र 5 मिनट में दीघा से गांधी मैदान तक का सफर पूरा कर सकेंगे। 10 मई से इस पथ पर वाहनों के परिचालन का ट्रायल शुरू हो जाएगा। बिहार राज्य सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना काल में काम प्रभावित होने की वजह से प्रोजेक्ट में देरी हुई है। हालांकि काम को तेजी से पूरा करवाया गया है।
अधिकारियों की मानें तो जेपी सेतु के 150 मीटर पूरब में 50 मीटर का गोलंबर बनाया जा रहा है। इस गोलंबर पर दीघा रोटरी, अटल पथ, एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर 5-5 मीटर चौड़ाई में 50 हजार पेड़ लगाए जाएंगे। एक्सप्रेस-वे के उत्तर गंगा किनारे की ओर से 5 मीटर चौड़ा पाथ-वे बनाया जाएगा। जिसपर क्षेत्र के लोग मॉर्निंग वॉक कर सकेंगे। फिलहाल स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए टेस्टिंग का काम तेजी से हो रहा है।