पटना में फिर से पॉवर कट, नाला उड़ाही को लेकर आज इन इलाकों में रहेगी बत्ती गुल

पटना में फिर से पॉवर कट, नाला उड़ाही को लेकर आज इन इलाकों में रहेगी बत्ती गुल

PATNA : एक तो गर्मी का सितम ऊपर से पॉवर कट। बिहार में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कटने का सिलसिला शुरू हो चुका है। शुक्रवार के बाद आज शनिवार को भी पटना में कई इलाकों के अंदर बिजली कटने वाली है। दरअसल, बिजली मेंटेनेंस और नाला उड़ाही के लिए पटना के अलग अलग फीडर आज बंद रहेंगे। इन फिडर्स से जिन इलाकों में बिजली सप्लाई की जाती है वहां आपूर्ति बाधित रहेगी। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में आज सुबह से पावर कट शुरू हो गया है जो दोपहर बाद तक जारी रहेगा।


नाला उड़ाही को लेकर छह फीडर शनिवार को बंद रहेगा। इससे जुड़े दर्जनों इलाके में बिजली कटी रहेगी। 11 केवीए नेहरूनगर फीडर से राजापुर पीएसएस सुबह 9 से दोपहर के 12 बजे तक बंद रहेगा। 11 केवीए बोर्ड कॉलोनी और पटेल नगर फीडर से बोर्ड कॉलोनी पीएसएस सुबह 7 से 8.30 बजे तक बंद रहेगा। 


11 केवीए कॉपरेटिव फीडर से अशोक नगर पीएसएस सुबह 8 से 10 बजे तक बंद रहेगा। 11 केवीए अनिसाबाद फीडर से अनिसाबाद पीएसएस सुबह 7.30 से 9 बजे तक बंद रहेगा। 11 केवीए आउटगोइंग टू फीडर से एसियन पीएसएस सुबह 11 से 1 बजे तक बंद रहेगा। 11 केवीए बाटा फीडर से ओल्ड दीघा पीएसएस सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा। इससे फीडरों से संबंधित दर्जनों मोहल्लों में निर्धारित समयवधि में बिजली बंद रहेगी।


बात दें कि नाला उड़ाही को लेकर हर रोज बिजली गुल होने से लोग परेशान हैं। लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो जा रही है। घोषित समय तीन घंटे का रहता है और बिजली चार घंटे बाद आती है। पांच मिनट की कटौती भी लोगों पर भारी पड़ रही है। शुक्रवार को भी दिनभर यही हाल रहा।