पटना में फिर से पॉवर कट, आज इन इलाकों में गुल रहेगी बत्ती

पटना में फिर से पॉवर कट, आज इन इलाकों में गुल रहेगी बत्ती

PATNA : एक तो गर्मी का सितम ऊपर से पॉवर कट। बिहार में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कटने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मंगलवार के बाद आज बुधवार को भी पटना में कई इलाकों के अंदर बिजली कटने वाली है। दरअसल, बिजली मेंटेनेंस और नाला उड़ाही के लिए पटना के अलग अलग फीडर आज बंद रहेंगे। इन फीडर्स से जिन इलाकों में बिजली सप्लाई की जाती है वहां आपूर्ति बाधित रहेगी। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में आज सुबह से पावर कट शुरू हो गया है जो दोपहर बाद तक जारी रहेगा।


राजधानी पटना के आनंदपुरी गांधीनगर और जल परिषद इलाके में सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी इसके बाद 2:00 से 5:00 तक भी इन इलाके में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी सुबह 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक आरएमएस कॉलोनी राम लखन पथ इंदिरा नगर चांगर और बिग्रहपुर में बिजली सप्लाई बंद रहेगी सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक चिरैयाटांड़, पोस्टल पार्क, खासमहाल, राम नगर, कंकड़बाग, बंगाली टोला, इंदिरा नगर, संजय नगर, न्यू बिग्रहपुर और बस स्टैंड के इलाके में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।


सुबह 10:30 बजे से 12:00 बजे तक पाटलिपुत्र कॉलोनी न्यू, पाटलिपुत्र कॉलोनी, अल्पना मार्केट, पाटलिपुत्र गोलंबर, सहयोग हॉस्पिटल में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक राजापुर, मैनपुरा ,नेहरू नगर, इंदिरा नगर, एलसीटी घाट, गोसाईंटोला इलाके में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। सुबह 11:00 से 1:00 बजे तक बाईपास के दक्षिणी जगनपुरा इलाके में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। 7 से 8:00 बजे तक राजवंशी नगर, हनुमान मंदिर और ऊर्जा स्टेडियम के इलाके में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जबकि शाम 3:00 से 4:00 बजे तक उत्तरी दक्षिणी मंदिरी में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।