PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. राजधानी पटना में भी कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पटना में आज एक बार फिर से नया मरीज सामने आया है. पटेल नगर इलाके से एक महिला कोरोना मरीज मिली है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 15 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1193 हो गई है.
पटना में 107 कोरोना मरीज
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के पटेल नगर इलाके से एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. इस महिला की उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है. पटना में कोरोना आने कहर बरपाया है. 14 माह की बच्ची और बीएमपी-14 के 4 और जवानों के पॉजिटिव होने के बाद स्थिति गंभीर हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक नई कोरोना मरीज पटना आईजीआईएमएस में नर्स है. बताया जा रहा है कि इसका इलाज भी इसी अस्पताल में किया जा रहा है.
पटना में दो की मौत, 42 स्वस्थ
पटना में अब तक बीएमपी के 26 जवान संक्रमित हो चुके हैं. बीएमपी परिसर के बगल में खाजपुरा, जगदेवपथ के 26 लोग कोरोना मरीज हुए थे. पटना जिले में करीब 50 फीसदी मरीज बीएमपी और खाजपुरा के हैं. पटना में अब तक कुल 107 मरीज मिले हैं. जिसमें 42 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है. फिलहाल कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में 63 मरीजों का का इलाज चल रहा है.
बिहार में 1193 मामले
रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए पहले कोरोना अपडेट में 15 नए मामलों की पुष्टि की गई. बिहार में अब कुल 1193 मामले हो गए हैं. जिसमें से 473 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि राज्य में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को खगड़िया जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हुई.