PATNA : भारत घूमने आए एक अमेरिकी मूल के दंपत्ति अपने 1 साल के बेटे के साथ पटना के दीघा में लॉकडाउव होने के कारण फंस गए थे. अमेरिकी नागरिक डेविड, उनकी पत्नी केली और 1 साल का बेटा पटना के दीघा में कई दिनों से फंसा हुआ था, जिन्हें शनिवार को पटना से कोलकाता रवाना किया गया.
इस दौरान पटना में तीनों का स्वास्थ्य जांच किया गया लेकिन उस दौरान तीनों में कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं दिखा. यह तीनों 1 जनवरी से ही पटना के दीघा इलाके में रह रहे थे, यह लोग बोधगया राजगीर घूमने आए थे इसी दौरान कोरोना संक्रमण के कारण सभी पटना में फंस गए. जिस बस पर अमेरिकी दंपति और उनका परिवार था उस पर विदेश मंत्रालय भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी के नाम की एक चिट्ठी थी. उसमें लिखा था कि यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका की एंबेसी ने अपने नागरिकों को पटना से कोलकाता भेजने के लिए आग्रह किया है जिसके बाद इन्हें विशेष विमान से वापस भेज दिया जाएगा.
चिट्ठी में बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और कोलकाता के डीजीपी का जिक्र था, उसमें अमेरिकी एंबेसी के एख अधिकारी और भारत सरकार के एक अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर था ताकि जरूरत पड़ने पर संपर्क किया जा सके. पटना से जाते वक्त दंपति ने हाथ जोड़कर पुलिस को धन्यवाद दिया और कोलकाता के लिए निकल गए. इस बारे में पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि तीनों की स्वास्थ जांच कराई गई उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले. 30 अमेरिकियों के यहां होने की खबर मिली थी जिनमें से इन्हीं तीनों ने वापस जाने की इच्छा जताई थी जिसके बाद शनिवार को इन्हें पटना से कोलकाता भेज दिया गया.