1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 May 2020 07:45:31 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को दो और इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. बता दें कि पहले से ही पटना में 17 कंटेनमेंट जोन थे, सोमवार को दो और इलाके को कंटेनमेंट जोन में शामिल करते ही संख्या बढ़ कर 19 हो गई है.
सोमवार को फुलवारी शरीफ में रानीपुर की जयहिंद कॉलोनी और दीघा में अतराघाट जमाखारिज को नया कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. बता दें कि जयहिंद कॉलोनी में रहने वाले बीएमपी के एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
वहीं दीघा के जमाखारिज में दिल्ली से आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाते हुए दोनों इलाके को कंटेनमेंट घोषित कर दिया है.