पटना में दिनदहाड़े मर्डर, कार सवार की गोली मारकर हत्या

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Apr 2023 04:56:50 PM IST

पटना में दिनदहाड़े मर्डर, कार सवार की गोली मारकर हत्या

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की घटना को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना के चुल्हाई चक का है जहां हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक कार सवार पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार की गोली मारकर हत्या कर दी।


इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। कार पर पांच गोली दागी गयी। फायरिंग करके भागने के दौरान अपराधियों का पिस्टल सड़क पर गिर गया। कार के पास से उस पिस्टल को बरामद किया गया है। घटना के दौरान कार का चालक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।  


बीच सड़क पर कार सवार पर गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। सड़क पर कार के खड़े होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। वाहनों की लंबी कतारे देखने को मिली। बाइक सवार अपराधियों ने जिस कार पर गोलीबारी की उसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर01 पीएच 7059 है। पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार के मालिक की पहचान करने में जुटी है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पायी है। दिनदहाड़े कार सवार की हत्या से इलाके के लोग भी सकते में हैं।